उम्मीदों के दामन को हमेशा बचाए रखना|
कुछ फूल अरमान के उसपे हमेशा चढ़ाये रखना|
भले ही टूट जाये तेरी किस्मत के सितारे,
सूरज में अपना बिश्वास बनाये रखना|
अश्कों के बिना तो ये ज़िन्दगी अधूरी है,
बस हौसलें न टूटे ये दुआएं रखना|
कोई ऐसा भी मिलेगा जिसे परवाह न हो तुम्हारी,
"इसकी परवाह न करो" ये दिल को समझाए रखना|
वो बात कहने का कौन जाने मौका न मिले फिर,
बेमौके ही ये बात उन्हें बताये रखना|
ये 'छोटी-सी ज़िन्दगी' है यूँ ही गुज़र जाएगी,
कोई 'बड़ी सी बात' न दिल से लगाये रखना|
No comments:
Post a Comment